अनंतनाग, 22 अप्रैल . अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन गांव में आज दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया गया है.इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर बैसरन गांव में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं, जबकि सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं. इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दो घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में लाया गया है और उनकी हालत स्थिर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.—————————–
/ बलवान सिंह
You may also like
हिमाचल में चल रहे 73 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स, भूमि अधिग्रहण में नहीं मिल रहा प्रदेश सरकार का सहयोग : अजय टम्टा
शिमला में 26 अप्रैल को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली, भाजपा के प्रचार का देगी जवाब
बाग पशोग पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप
मालवाहक ट्रक घर में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त
मानव कल्याण के लिए करनी होगी जल, जीव और जंगल की रक्षा : स्वामी प्रभाकर