भागलपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर बेला गांव में शनिवार को तलाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बंशीपुर बेला गांव निवासी बृषण तांती के 8 वर्षीय नाती धीरज कुमार है। वह अपने माँ मनिषा देवी के साथ ननिहाल में रहता था।
मृतक के परिजन ने बताया कि वह घर से आज सुबह करीब 9:00 बजे निकला था और गांव से उतर दिशा स्थित झिटकी पोखर में नहाने चला गया। जब गांव के महिलाएं तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई तो देखा कि एक बच्चा तालाब के किनारे पानी में उपला रहा है। इसके बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तलाब से शव को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत गई थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने फोन पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि एक 8 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि उनके परिवार वालों को दी जायेगी। इस घटना के बाद से परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
गर्भधारण नहीं हो रहा तो आप इस पोस्ट को पढनेˈ से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
Shahid Kapoor और Kangana Ranaut के किसिंग सीन की अनकही कहानी
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने कीˈ साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
आज से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा', जानिए 20 जिलों में 16 दिन का पूरा शेड्यूल यहां
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौनˈ रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई