देहरादून, 27 मई . विश्व प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री और गंगोत्री में तीर्थ यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कपाट खुलने से अब तक 27 दिनों में 5 लाख 18 हजार 504 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने में जुटा है.
यमुनोत्री धाम में वर्तमान तक एक लाख 38 हजार 645 पुरूष व एक लाख 18 हजार 526 महिलाएं व 8 हजार 331 बच्चे सहित कुल 2 लाख 65 हजार 502 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम में अब तक एक लाख 35 हजार 995 पुरूष एवं एक लाख 10 हजार 531 महिला व 6 हजार 476 बच्चे सहित कुल 2 लाख 53 हजार 02 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं.
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा 2025 सुरक्षित, सुगम व सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है. चारधाम यात्रा पर जिला प्रशासन की सतत निगरानी है और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यात्रा से जुड़ी पूरी टीम तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य कर रही है.
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं हेतु स्मार्ट कंट्रोल रूम, मेडिकल सहायता केंद्र एवं निगरानी तंत्र की स्थापना की है. यात्रियों के पंजीकरण, स्क्रीनिंग, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुचारू हैं. यातायात व्यवस्था को नियंत्रित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु समन्वित प्रयास किए गए हैं. धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.
—————-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
अधिकतर लड़के शादीशुदा महिलाओं पर क्यों हो जाते हैं फिदा? जानिए इसकी बड़ी वजह⌄ “ ↿
सिर्फ 3 दिन में सफेद बालों को काला बनाए ये 2 रुपये का घरेलू उपाय, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
Diabetes यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन⌄ “ ↿
ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के दांत खट्टेे करना ही लक्ष्य रहा- डीआईजी जोशी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस