Top News
Next Story
Newszop

कहीं रोशन को तो नहीं लग गई शनि की साढ़ेसाती, नहीं खुल रहा भाजपा का द्वार

Send Push

एक सप्ताह से भाजपा में शामिल होने की लगाई जा रही अटकलें

रामगढ़, 19 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव विधानसभा एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में है. भाजपा और आजसू के बीच सीट बंटवारे के बाद बड़कागांव विधानसभा भाजपा के खाते में चला गया है. यहां से लगातार आजसू की टिकट पर रोशन लाल चौधरी चुनाव लड़ते आए हैं. भाजपा कार्यकर्ता उन्हें समर्थन देते रहे हैं. इस बार आजसू गठबंधन धर्म की भूमिका निभाएगा और भाजपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगा. पिछले एक सप्ताह से यह अटकलें लगाई जा रही है कि आजसू की सीट पर चुनाव लड़ने वाले रोशन लाल चौधरी अब भाजपा में शामिल होंगे. वे कमल के निशान पर बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. चुनावी घोषणा के बाद यह अटकलें और तेज हो गई. लगातार उनके समर्थक भाजपा में शामिल होने की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा खूब चल रही है. शनिवार को तो उनके समर्थकों ने यहां तक कहा कि आज हर हाल में रोशन लाल चौधरी भाजपा में शामिल हो जाएंगे. लेकिन जिस तरह के हालात अभी तक बने हुए हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि रोशन लाल चौधरी को शनि की साढ़ेसाती लग गई है. उनके लिए भाजपा अपने दरवाजे नहीं खोल रही है. अड़चन कहां पर है, यह तो कहना मुश्किल है.

नहीं आ रहा किसी दूसरे कैंडिडेट का नाम

बड़कागांव विधानसभा सीट के चुनावी समर में रोशन लाल चौधरी के अलावा दूसरे किसी कैंडिडेट का नाम भी सामने नहीं आ रहा है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भाजपा के खाते में गई इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है या फिर आजसू का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल करा कर रोशन लाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाती है.

योगेंद्र प्रसाद साहू के परिवार से मिली रही है शिकस्त

बड़कागांव विधानसभा सीट से रोशन लाल चौधरी ने कई बार अपनी किस्मत आजमाई है. लेकिन उन्हें हर बार योगेंद्र प्रसाद साहू के परिवार से शिकस्त मिली है. योगेंद्र प्रसाद साहू, उनकी पत्नी निर्मला देवी और बेटी अंबा प्रसाद ने भी रोशन लाल चौधरी को चुनावी समर में पराजित किया है. इस बार चुनावी दंगल में क्या हालात होंगे, यह तो भविष्य के गर्भ में है.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now