देहरादून, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ जोन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. समारोह में Uttarakhand विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
विस अध्यक्ष ने कहा कि शूटिंग खेल हमें धैर्य, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाती है. इस प्रतियोगिता में युवाओं के भीतर जो समर्पण और जज्बा देखा गया, वह निश्चय ही उत्तर भारत के खेल भविष्य को नई दिशा देगा. उन्होंने आयोजकों, कोचों, तकनीकी अधिकारियों और खेल प्रेमियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
इस अवसर पर आयोजन सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों निशानेबाज भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता Uttarakhand राज्य शूटिंग एसोसिएशन की ओर से 04 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है.
—————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन, टीम मैनेजमेंट को तो धो डाला!
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स