कोलकाता, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने लंबे समय की सहयोगी और वेबकुपा (पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन) की महासचिव प्रोफेसर कृष्णकली बसु के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि उनके साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला था। उनके जाने से गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बसु की कमी हमेशा महसूस होगी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
कृष्णकली बसु (62) बैरकपुर स्थित राष्ट्रगुरु रवींद्रनाथ कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं। वे लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी प्रोफेसरों की संगठन वेबकुपा की राज्य अध्यक्ष रहीं। वर्तमान में वे संगठन की राज्य महासचिव के पद पर कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, वह पिछले छह-सात वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। बीते सप्ताह उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया।
बसु के निधन की खबर से शैक्षणिक जगत और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बेथ मूनी और अलाना किंग ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ बना दिया विश्व रिकॉर्ड
कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा नया एयरपोर्ट: पीएम मोदी
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में बदल दिया है : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
8 साल से फरार अंतरराज्यीय इनामी अपराधी इमरान पलवल से गिरफ्तार
एक गाँव में एक विधवा और उसकी 6-7` साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का