सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . 22 दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार दूधिया वैकल्पिक ह्यूम पाइप का पुल Monday से खुल गया है. Chief Minister के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की पहल पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे खोल दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को पहाड़ में हुई भारी बारिश के दौरान बालासन नदी का जलस्तर बढ़ने से दूधिया स्थित लोहे का पुल टूट गया था. जिसके चलते सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया था.
बाद में Chief Minister ने दूधिया का दौरा कर तत्काल वैकल्पिक पुल के निर्माण के आदेश दिए. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया. वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया है. इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन जगत को राहत मिली है. स्थानीय लोग और वाहन चालक पुल के खुलने से काफी खुश हैं.
इस विषय में सेंट मैरी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संतोष तमांग का कहना है कि Chief Minister के निर्देश पर काम तेजी से हुआ है. आज से पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

तुर्की ने पूरा किया पाकिस्तान का वर्षों पुराना सपना, PNS खैबर युद्धपोत पहले फायरिंग ट्रायल में कामयाब, भारत को कितना खतरा?

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केरल में विवाद, चश्मा, डंडा भूले, फिर लगाया, पर चेहरा किसका?

28 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शेयर बाज़ार में अगली अपसाइड मूव की तैयारी, निफ्टी फिर 26000 के पार, इन स्टॉक में हो रही है खरीदारी

Box Office: पहले सोमवार को आयुष्मान की 'थामा' को 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी टक्कर, छोटा पैकेट बड़ा धमाका





