बोकारो, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और संभावित उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान Superintendent of Police हरविंदर सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, घटना या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपात स्थिति से निपटने और उपद्रवियों पर नियंत्रण की रणनीति के तहत यह मॉक ड्रिल की गई. उन्होंने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है.
एसपी ने साफ कहा कि यह मॉक ड्रिल असामाजिक तत्वों के लिए सीधा संदेश है कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि विजयदशमी तक काफी भीड़ उमड़ती है और असामाजिक तत्व अक्सर इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का वृषभ राशिफल, 29 सितंबर 2025 : पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल
किन दलों को वोटर लिस्ट मिलेगी मुफ्त और किन पर वोटर लिस्ट लगेगा शुल्क?