नागौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) . डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में
शनिवार सुबह लाडनूं-सुजानगढ़ मार्ग पर पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में बोलेरो सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार लोग उसमें फंस गए. पुलिस व मेडिकल टीम ने मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला.
जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बोलेरो चालक बांठा की ढाणी बीकानेर निवासी ओमसिंह, मोमासर चूरू निवासी लिछमा और शारदा और बीदासर निवासी शारदा के रूप में हुई है. हादसे में चूरू की मोमासर निवासी ममता, मुरली, आशीष और राजलदेसर निवासी रूपा गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में जयपुर जा रही सीकर डिपो की रोडवेज बस की सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. हादसे के कारण कुछ समय के लिए लाडनूं-सुजानगढ़ मार्ग पर जाम लग गया था. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद यातायात बहाल किया गया. हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी आई. पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वृताधिकारी विक्की नागपाल और जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई की हत्या: प्रेम प्रसंग का शक
कर्नाटक में मानव अंगों की बरामदगी से फैली दहशत
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का विवादास्पद बयान, महिला वकीलों पर उठे सवाल
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीके से करें कालाˈ बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द लेकिन हो गई बड़ीˈ गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों