जौनपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Superintendent of Police डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को चार निरीक्षक और छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. ऐसा जनपद की विधि व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जनहित में किया गया है.
एसपी ने निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को बरसठी थाना से हटाकर मुंगराबादशाहपुर का नया थाना प्रभारी बनाया है. किरन कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर थाना से शाहगंज थाना, दीपेन्द्र सिंह शाहगंज थाना से केराकत थाना प्रभारी बनाया है. पुलिस लाइन में तैनात देवानन्द रजक को बरसठी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है.
इसी तरह उपनिरीक्षकों में, गामा टीम के श्रीप्रकाश शुक्ल को जफराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जफराबाद के थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मड़ियाहूं का वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया है. शाहगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को खेतासराय का थानाध्यक्ष बनाया है. इसके अतिरिक्त, केराकत के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को एसओजी टीम का प्रभारी बनाया गया है. खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को स्वाट टीम का प्रभारी और गामा टीम के प्रभारी मंजय यादव को शाहगंज का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया है.————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
सिवनीः पति, देवर और दोस्त को मंजू जैन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास
भदोही की हैंड टफ्टेड कालीन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Jolly LLB 3 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त, कुल कमाई 105.25 करोड़ रुपये