Next Story
Newszop

मालदा में एसटीएफ की छापेमारी : 21 लाख की जाली भारतीय मुद्रा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Send Push

image

मालदा, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मालदा ज़िले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में पीटीएस मोड़, एनएच-12 (फरक्का की ओर जाने वाली लेन) पर छापेमारी कर जाली भारतीय मुद्रा (फेक इंडियन करंसी नोट्स—एफआईसीएन) की बड़ी खेप बरामद की। कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ़्तार किया गया। बरामद नक़ली नोटों का कुल फेस वैल्यू 20 लाख 87 हजार रुपये है।

एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार दोपहर जारी बयान में बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एफआईसीएन की तस्करी होने वाली है। इसके बाद घेराबंदी की गई और सड़क किनारे संदिग्ध रूप से घूमते दो युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास मौजूद बैगों से जाली नोटों की गड्डियां मिलीं। कुल 4,174 नोट 500 रुपये के मूल्य के थे और उनके सीरियल नंबर अलग-अलग पाए गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ये नोट बांग्लादेश से तस्करी कर लाए गए हैं।

गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान हज्रत बेलाल उर्फ़ मसूद (24), थाना बैष्णबनगर, जिला मालदा और तोरिकुल इस्लाम (25), थाना कालियाचक, जिला मालदा के रूप में हुई है। दोनों एनएच-12 पर पीटीएस मोड़ के पास फरक्का की दिशा में जाने वाली लेन के किनारे संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे।

एसपी इंद्रजीत बसु के अनुसार, बरामदगी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपितों को थाने लाया गया। मामले में बैष्णबनगर थाने में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी तहक़ीकात की जाएगी और सप्लाई चेन की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती इलाक़ों में एफआईसीएन की तस्करी पर लगातार नज़र रखी जा रही है। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों की नियमित प्रोफाइलिंग करने और मुख़बिर तंत्र को सक्रिय रखने जैसे कदम तेज़ किए हैं, ताकि ऐसे नेटवर्क को स्रोत से ध्वस्त किया जा सके। जांच एजेंसियां बरामद नोटों की मुद्रण गुणवत्ता, सीरिज़ पैटर्न और सोर्सिंग रूट का तकनीकी विश्लेषण करा रही हैं, जिससे आगे की कड़ियों तक पहुंचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now