शिमला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh में sunday को भी दिन की शुरूआत खिली धूप से हुई है. हिल स्टेशनों शिमला, कुफ़री, मनाली और धर्मशाला में मौसम खुशगवार बना हुआ है. हालांकि जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लाहौल स्पीति जिला में पारा शून्य से नीचे चला गया है. यहां के जिला मुख्यालय केलंग में sunday को न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अन्य जनजातीय क्षेत्रों में कुकुमसेरी में पारा 2.1, रिकांगपिओ में 7.7, भरमौर में 9.7 व सियोबग में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बादलों के बरसने की संभावना से इंकार किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 18 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. अभी भी राज्य का न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है
sunday को राज्य का औसतन न्यूनतम सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
पिछले 24 घण्टों में कई मैदानी इलाकों के न्यूनतम पारा में गिरावट आई है. कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 13.5, 15.1, 14.3 व 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.7, 0.5, 0.4 व 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही.हिल स्टेशनों मनाली, कुफ़री और शिमला में न्यूनतम पारा क्रमशः 6.1, 10.2 व 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सुंदरनगर में 13.8, भुंतर में 10, कल्पा में 4.2, ऊना में 14.4, नाहन में 15.5, पालमपुर में 10, सोलन व जुब्बड़हट्टी में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
'हमने तुम्हें एक गहरे समुद्र में फेंक दिया...' रोहित शर्मा के जाते ही गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को दी खास सलाह
किकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' में ज्योतिषी बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का
अफगानिस्तान को जंग का मैदान नहीं बनने देंगे... भारत से संबंध को लेकर बोला तालिबान, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति
ऊपर से नीचे तक लाल और नीले हो जाओगे... हमारे बारे में पता कर लेना, थाना प्रभारी ने किसानों को धमकाया
वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025: असम के नारंगी मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में वीरता और समर्पण को मिला सम्मान