कोकराझाड़ (Assam), 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam के कोकराझाड़ जिले के शिलजान रोड पर sunday रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर एक डंपर से हो गई.
मृतकों की पहचान ग्वालपाड़ा जिले के मालाझोरा निवासी परेश राभा (30) और गजापारा निवासी भवेश राभा (24) के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक कोकराझाड़ के नायकगांव स्थित एक रबर बागान में मजदूर के रूप में काम करते थे. sunday को काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय सामने से आ रहे डंपर ( एएस-19एसी-5779) ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें तत्काल कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒

दिनभरˈ पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम





