अगली ख़बर
Newszop

मानसिक तनाव से जूझ रहे दरोगा ने फांसी लगाकर दी जान, विभाग ने जताया दु:ख

Send Push

मीरजापुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) अनिल कुमार ओझा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे।

अनिल कुमार ओझा मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के थाना मकारी ग्राम के निवासी थे। वह 21 अगस्त 2024 से चील्ह थाने में तैनात थे, लेकिन करीब पाँच महीने से लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। शुक्रवार की रात उन्होंने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विभाग के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ओझा एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस परिवार ने एक ईमानदार साथी को खो दिया है। विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें