फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जनपद में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत बुधवार को विद्याराम इण्टर कालेज कस्बा व थाना फरिहा की कक्षा 12वीं की छात्रा ऊषा सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी फरिहा बनाया गया. एक दिन की थाना प्रभारी ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
थाना फरिहा की एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनी कु. ऊषा सिंह ने थाना कार्यालय, ऑफिस का निरीक्षण किया. सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, मेस एवं बैरक आदि का भी निरीक्षण कर, पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की.
एक दिन की थाना प्रभारी बनी ऊषा सिंह ने कहा कि “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. भविष्य में, मैं समाज की सेवा करने और महिलाओं के हक एवं सम्मान के लिए कार्य करने की इच्छा रखती हूं. साथ ही मिशन शक्ति के तीन प्रमुख बिंदु नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान को रेखांकित करते हुए छात्रा ने बताया कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं व महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा और उन्हें समाज में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दो दुकानों के किरायेदारी विवाद का 11 वर्षों के बाद हुआ निपटारा
सोढ़ी दम्पति ने मलेशिया में आयोजित मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते पदक
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध हाेने लगे श्रद्धालु, एक दिन पहले ही लाइन में बैठे
भारत रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दे तो क्या होगा?
NZ vs ENG 1st T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी