-गृह मंत्री अमित शाह ने किए 1583 करोड़ रूपये के कुल 94 विकासकार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
अहमदाबाद, 18 मई . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा सांसद अमित शाह ने पल्लव ब्रिज के लोकार्पण सहित अहमदाबाद महानगरपालिका और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1593 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 94 जनोन्मुखी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. अहमदाबाद के पल्लव चार रास्ता पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन भी उपस्थित रहे.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं स्वयं अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में 40 वर्षों तक रहा हूँ. आज इस विशाल पल्लव ब्रिज को देखकर मेरा हृदय आनंदित हो रहा है. आज एक ही कार्यक्रम में लोगों को 1550 से अधिक विकास कार्यों की भेंट मिल रही है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर हम ‘एक नागरिक एक वृक्ष’ का संकल्प लें तो अहमदाबाद में ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव आधे से भी कम रह जाएगा. अहमदाबाद के 15 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रधानमंत्री की ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत पेड़ लगाते हैं और उनका पालन-पोषण करते हैं, तो वे न केवल अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं, बल्कि धरती माता के प्रति अपना ऋण भी चुका सकते हैं. प्रत्येक सोसायटी में 15 से 50 पेड़ लगाने का संकल्प लिया जाना चाहिए. एएमसी ने एक वर्ष में 40 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है, उन्होंने नागरिकों से भी इस संकल्प में जुड़ने की अपील की.
पीएम ने वादा पूरा किया और 9 आतंकवादी शिविर नष्ट हुए
पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से देश की जनता से किया अपना वादा पूरा किया और 9 आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने कहा कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पीओके तक ही सीमित थे, परन्तु ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना पाकिस्तानी सीमा में 100 किलोमीटर अंदर तक गई और आतंकवादियों का सफाया कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों का सफाया करने के अलावा, पाकिस्तान को विश्व के सामने बेनकाब करने का भी बड़ा काम किया गया.
आज विश्व के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डे स्थित हैं और पाकिस्तान ही आतंकवाद को बढ़ावा देता है. भारतीय सेना की वीरता, सज्जता और मारक क्षमता के साथ-साथ प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज विश्व के युवा भारत द्वारा भारत में ही बनी हुई ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीन बातें स्पष्ट की हैं, सिंधु का जल और रक्त एक साथ नहीं बह सकते, ट्रेड और टेररिज्म एक साथ नहीं चल सकते तथा भारत अब केवल पीओके और आतंकवाद के खात्मे की ही बात करेगा. प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की सेना के वीरता और सज्जता तथा गुप्तचर एजेंसियों की सटीक खुफिया सूचनाओं की प्रशंसा आज देश की 140 करोड़ जनता कर रही है. गुजरात के लिए इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के सपूत हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी देश में सीमाओं की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में इतिहास लिखा जाएगा तब ऑपरेशन सिंदूर को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर देश की मातृशक्ति को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी मजबूत नींव रखी है. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 1000 से अधिक लाभार्थियों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इसके साथ ही अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में 700 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को बधाई दी. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत विभिन्न कारीगरों को इलेक्ट्रिक पावरलूम, सिलाई मशीन, अगरबत्ती मशीनें वितरित की गईं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के लिए ड्रा निकाला गया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र और अहमदाबाद पूर्व व पश्चिम लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 1593 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 94 सार्वजनिक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है.
लोकार्पित किये गए विकासकार्यों की ओर नज़र डाले तो इसमें 394 करोड़ रुपए की लागत के 34 प्रजालक्षी विकास कार्यों का लोकार्पण और आवास ड्रा का समावेश होता है. 170 करोड़ रुपये की लागत के हाउसिंग प्रोजेक्ट, 116 करोड़ रुपये की लागत के ब्रिज प्रोजेक्ट, 86 करोड़ रुपये की लागत से वाटर प्रोजेक्ट एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट, 17 करोड़ रुपए की लागत के अर्बन हेल्थ सेंटर, श्रमिक सुविधा केंद्र और आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट सहित 5 करोड़ रुपये की लागत के गार्डन एवं कला प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर 119 करोड़ रुपए की लागत के 60 प्रजालक्षी विकास कार्यों का शिलान्यास किया. जिसमें 579 करोड़ रुपए की लागत के ब्रिज प्रोजेक्ट 356 करोड़ रुपए की लागत के वाटर प्रोजेक्ट तथा ड्रेनेज प्रोजेक्ट, 222 करोड़ की लागत के वेजिटेबल मार्किट, श्रम सुविधा केंद्र, अहमदाबाद हाट, फ़ूडपार्क, स्कूल प्लेग्राउंड, पार्टी प्लॉट, महिला व्यायामशाला और अर्बन हेल्थ सेंटर प्रोजेक्ट के साथ-साथ 42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले गार्डन एवं तालाब प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
हिमाचल से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना में 26 श्रद्धालु घायल
हिंदी भाषियों के खिलाफ बढ़ती नफरत: एनसीआईबी ने मांगी मदद
बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के टुकड़े: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
बिहार में खौफनाक हत्या: शव के अंग काटकर ले गए अपराधी
आज का राशिफल 19 मई 2025 : वसुमति योग से वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा लाभ, आज जमकर कमाएंगे मुनाफा