जौनपुर ,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से Saturday को आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने का विधिवत शुभारंभ किया गया. राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और Superintendent of Police डॉ. कौस्तुभ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद थाने का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.इस अवसर पर सीओ गोल्डी गुप्ता, सीओ साइबर शुभम वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सहित पुलिस विभाग और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.जौनपुर साइबर थाना नवीनतम तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों से सुसज्जित है. यहां पीड़ित अपनी शिकायतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दर्ज करा सकेंगे. थाने में तैनात तकनीकी सेल के विशेषज्ञ और पुलिस पदाधिकारी साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामलों का वैज्ञानिक और डिजिटल तरीके से अनुसंधान करेंगे.शिकायत दर्ज होते ही प्रशिक्षित टीम साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग, डेटा एनालिसिस और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करेगी. इससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी आएगी, साथ ही पीड़ितों को समय पर न्याय भी मिल सकेगा.साइबर थाना अपराध की रोकथाम के लिए जिले भर में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाएगा. लोगों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंक फ्रॉड और सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों से बचने के तरीके बताए जाएंगे. Superintendent of Police डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि इस साइबर थाने का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि लोगों को इतना जागरूक करना है कि वे ठगी के जाल में फंसें ही नहीं.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए