शिमला, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की महिला मोर्चा साेमवार एक सितंबर को शिमला के सीटीओ चौक पर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बयानों के विरोध में किया जाएगा।
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डेजी ठाकुर इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी। प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू होगा जिसमें महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले सभी छह मंडलों की महिला इकाइयाँ सक्रिय भागीदारी करेंगी।
भाजपा का कहना है कि विपक्षी नेताओं ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग कर न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि देश की महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। महिला मोर्चा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से देश की जनता और विशेषकर महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
(अपडेट) बिहार के नवादा में दो सगी बहन और मां-बेटी की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर