रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रांची जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से रांची की सड़कों पर पारंपरिक “स्ट्रीट डांस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह आयोजन Jharkhand की लोककला और परंपराओं को आम जनता के बीच प्रसारित करने तथा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को जनभागीदारी के उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से किया गया.
अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रांची के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर Jharkhand की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी रही.
कार्यक्रम के अंतर्गत करमटोली चौक, फिरयालाल चौक, राजेन्द्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, धुर्वा बस स्टैंड, एयरपोर्ट क्षेत्र, मोरहाबादी पार्क, समाहरणालय (वेंडर मार्केट के समीप), रांची रेलवे स्टेशन, नामकुम चौक, हटिया (चांदनी चौक) एवं खेलगांव में स्थानीय कलाकारों ने Jharkhandी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया.
ढोल, नगाड़ा, मांदर और झांझ की ताल पर कलाकारों ने नागपुरी, संथाली, हो, और कुरुख नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से राज्य की जीवंत लोकसंस्कृति को सड़कों पर साकार कर दिया. पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों की रंगीन झांकी और Jharkhandी लोक धुनों की गूंज से रांची शहर आज संस्कृति और उत्सव के रंग में सराबोर हो उठा.
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक संस्थाओं और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली. लोगों ने इस आयोजन को Jharkhand की सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल कौन हैं? फिल्मों से दूर खुद बनाई है अपनी शानदार दुनिया, जहां 10 साल से कर रहीं राज

गुजरात में पकड़े गए मध्य प्रदेश की 'रावण गैंग' के 4 सदस्य, हथियारों के सौदे के लिए कर रहे थे मीटिंग

भोपाल-इंदौर समेत मप्र के 13 जिले शीतलहर की चपेट में

जूही चावला का 58वां जन्मदिन: बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस का खास दिन




