सहरसा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव और बलवाहा गांव ढाला स्थित रेलवे पिलर संख्या – 34/9 के निकट बुधवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ मिला।
घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों द्वारा सोनवर्षा कचहरी थाना को दिया गया। मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
शव की पहचान सुपौल जिले के छातापुर निवासी जगदेव भिलवार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष अंजलि भारती ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
You may also like
न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे: मैट हैनरी ने खोला 'पंजा', मेजबान पहली पारी में महज 125 रन पर ढेर
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की
जापान : होकुरिकु में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम एजेंसी की चेतावनी
म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट श्वे का 74 वर्ष की उम्र में निधन
भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू बाजार पर केंद्रित, ऐसे झटकों से उभरने में सक्षम : अर्थशास्त्री