हिसार, 4 मई . बार-बार चुनाव होने से धन, समय और संसाधनों क़ी बर्बादी होती हैं. लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे तो यह देशहित में बहुत बड़ा कदम होगा. यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने रविवार काे डीएन कॉलेज रोड स्थित नारायणी देवी सेवा सदन में शहर के समाजसेवी, प्रबुद्ध वर्ग व गणमान्य लोगों क़ी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता संयोजक एक देश एक चुनाव के जिला संयोजक कृष्ण खटाना वकील ने क़ी जबकि मंच संचालन विधानसभा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता ने किया. डॉ. कमल गुप्ता ने कहा क़ी भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां जनता अपने मताधिकार के ज़रिए सरकार चुनती है. यहां लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव अलग-अलग समय पर कराए जाते हैं जिससे देश में हर कुछ महीनों में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं. बार-बार चुनाव कराना समय, धन और संसाधनों की भारी बर्बादी है. इसी समस्या का समाधान है एक देश-एक चुनाव. उन्होंने कहा क़ी एक देश, एक चुनाव का मतलब है कि पूरे देश में लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं. इससे कई फायदे हो सकते हैं. सबसे पहला फायदा यह होगा कि सरकार को बार-बार चुनाव की तैयारियों में समय और पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, चुनाव कराने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, जो अगर बच जाएं, तो उन पैसों का इस्तेमाल देश के विकास में किया जा सकता है. इसके अलावा, बार-बार चुनाव होने पर आचार संहिता लागू हो जाती है. इससे विकास कार्य रुक जाते हैं. जब एक साथ चुनाव होंगे, तो आचार संहिता भी एक ही बार लागू होगी और बाकी समय सरकार बिना किसी रुकावट के देश की भलाई के लिए काम कर सकेगी. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला सह संयोजक पवन जैन, प्रवीण गुप्ता, बलवान आर्य, पार्षद सुमन यादव, विनोद धवन, पार्षद मनोहर लाल वर्मा, कप्तान नरेंद्र शर्मा, रंजीव राजपाल, प्रदीप कटारिया, विकास जैन, सुरेश गोयल धूपवाला तीनों मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, लोकेश असीजा व राहुल सैनी, कृष्ण बिश्नोई, विकास जैन, मनोज बुडाकिया, नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया, सुरेंद्र सिंह सैनी, उषा सिंह कौशिक, प्रोमिला पूनिया, उमेद खन्ना, विनोद तोशावाड़ व शंकर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रेम प्रकाश मीणा बने अलीगढ़ के नगर आयुक्त
छपरा : सरयू नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, लिव-इन रिलेशन और 3 बार सुसाइड की कोशिश, 'द्रौपदी' रूपा गांगुली ने किए थे सनसनीखेज खुलासे
'मैं फेल हो गया, बार-बार रिजल्ट पूछ जले पर नमक न छिड़कें' स्टूडेंट ने पीठ पर चिपकाया मजेदार पोस्टर 〥
हनुमान जी की दोनों आंख चोरी, आरा रेलवे स्टेशन कैंपस मंदिर से चांदी का मुकुट भी गायब, जानें पूरी घटना