Next Story
Newszop

हिमाचल में भारी बारिश से नुकसान का मामला विधानसभा में गूंजा, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में हुई तबाही

Send Push

शिमला, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले तीन दिन मूसलाधार बारिश से हुआ जानमाल को नुकसान का मामला बुधवार को विधानसभा में उठा। विधायकों ने सरकार से आपदा से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा में चंबा के विधायक नीरज नैय्यर, चुराह के विधायक डॉ. हंसराज और डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने नियम 62 के तहत यह मामला उठाया। उन्होंने बताया कि चंबा जिले में भारी बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और हजारों यात्री मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे हुए हैं।

इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालना और प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बहाल करना है, ताकि फंसे लोगों से संपर्क किया जा सके।

राजस्व मंत्री ने बताया कि बीते 72 घंटों में चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 1789 फीसदी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है। इसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ आई है। पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और 100 से अधिक वाहन वहां फंसे हुए हैं।

मंत्री ने बताया कि मणिमहेश यात्रा मार्ग पर 1000 से अधिक गाड़ियां फंसी हैं। डल झील में 150, गौरी कुंड में 100, धनछो में 500, हड़सर में 150, लूना में 1000, कुगती में 20 और चौरासी मंदिर में 600 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज गौरी कुंड से कुछ बीमार यात्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिए चंबा लाया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो और लोगों को भी हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा।

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि फंसे हुए यात्रियों की संख्या को लेकर सनसनी फैलाई जा रही है, लेकिन उन्होंने माना कि चंबा जिला इस समय पूरे देश से कटा हुआ है। सरकार की कोशिश सड़कें बहाल करने और चंबा तक संपर्क फिर से जोड़ने की है।

इस दौरान विधायक डॉ. हंसराज ने दावा किया कि मणिमहेश यात्रा मार्ग पर करीब 10 हजार यात्री फंसे हुए हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण सही आंकड़ा सामने नहीं आ पा रहा है। उन्होंने सरकार से ’’स्पेशल टास्क फोर्स’’ बनाने की मांग की, जो फंसे हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाए।

डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने सरकार से ’’आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज’’ देने और तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा दिया गया राहत पैकेज ’’देश में सबसे बेहतरीन’’ है और प्रभावितों की हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now