भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाहजहांनाबाद के मॉडल ग्राउंड स्थित मेसर्स युसुफ अली एसएच आइओसीएल पंप शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस मौके पर पंप की संचालक जाहिदा परवेज भी मौके पर मौजूद रहीं। यहां नोजल खराब होने से टैंक से निकालकर बांट से पेट्रोल दिया जा रहा था। यहां 120 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा था। टीम ने जब पेट्रोल-डीजल के टैंकों की जांच की, तो एक पेट्रोल के टैंक में पानी और डीजल टैंक में कीचड़ मिला।
जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि शहर के पेट्रोल पंपों की लगातार जांच की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को टीम शाहजहांनाबाद के मॉडल ग्राउंड स्थित जाहिदा अली के पेट्रोल पंप पहुंची थी, जहां बिना नोडल के बांट से पेट्रोल दिया जा रहा था। पंप की डिस्पेंसिंग यूनिट खराब होने की वजह से पंप के सभी नोजल बंद थे। इस पंप पर 120 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल ग्राहकों को दिया जा रहा था, जबकि अभी रेट 106 रुपये के आसपास है। मौके पर कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोल खुले से गाड़ियों में भरा जा रहा था। बिना हेलमेट के भी पेट्रोल दिया जा रहा था। पंप के डीजल टैंक में छह डीपीआई पानी मिला, जबकि एक्सपी 95 टैंक में कीचड़ मिलने पर पंप को सील किया गया है।
गौरतलब है कि भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिले में एक अगस्त से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया था। एक अगस्त से लागू हेलमेट के आदेश के बाद खाद्य विभाग ने अब तक कुल छह पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की है। इनमें से तीन बैरसिया, दो होशंगाबाद रोड और एक शाहजहांनाबाद का है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
डूसू चुनाव में हर उम्मीदवार को जमा करना होगा एक लाख का ये बॉन्ड, नहीं किया जमा तो हो जाएंगे इलेक्शन की रेस से बाहर
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन केˈ मन में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
मध्य प्रदेश में आज दिखेंगे मौसम के दो रंग, इंदौर-उज्जैन में खिलेगी तेज धूप, 9 जिलों में बारिश के आसार
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भगवान महाकाल को भस्मारती मे राखी बांधी गईं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं