मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हलिया विकासखंड के महुगढ़ (समहुती) गांव में रविवार को डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें डेरवा, छानवे, मऊगंज, लालगंज, घोरावल और राजगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों की टीमें शामिल रहीं।
रोमांचक मुकाबलों के बीच फाइनल मैच प्रयागराज और डेरवा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। समापन पर परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रयागराज की टीम प्रथम, डेरवा द्वितीय और मऊगंज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
विजेता टीमों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 और तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये नकद प्रदान किए गए। रेफरी की भूमिका बबलू अंसारी और पिंटू मौर्य ने निभाई, जबकि आयोजन हाफिज अंसारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन बुद्धि रामपाल और जयकुमार ने कॉमेंट्री के माध्यम से किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप पटेल, इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पांडे, मोबीन खान, मिठाई लाल, फूलचंद सहित बड़ी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एक माह तक` करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
पंजाब किंग्स समेत कुंबले पर लगाए आरोप, जानिए टीम के साथ कैसा रहा गेल का आईपीएल रिकॉर्ड?
उपराष्ट्रपति चुनाव : सोनिया-राहुल, राजनाथ और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
'सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है', हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी
कश्मीर के कुलगाम में कैथल के लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद, गांव रोहेड़ा में शोक