कानपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र देहली सुजानपुर स्थित एक बंद पड़े स्कूल में निजी सुरक्षाकर्मी की सिर कटी लाश मिली है। उसका धड़ चारपाई पर पड़ा हुआ था जबकि कटा हुआ सिर जमीन पर पड़ा था। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। जिसके चलते घटनास्थल से असहनीय दुर्गंध भी आ रही थी। स्कूल पहुंचे ठेकेदार ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
गोविंदनगर एच ब्लॉक कच्ची बस्ती में रहने वाले राम प्रसाद (60) सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और ड्यूटी के दौरान कई दिनों तक घर नहीं आते थे। परिवार में पत्नी शांति देवी दो बेटे आशीष और अंकित जबकि एक बेटी दीपा है। सात जुलाई से वह देहली सुजानपुर स्थित मैरी जीजस स्कूल की देख रेख कर रहे थे। यह स्कूल एक साल पहले प्रबंधक द्वारा बेच दिया गया था। तभी से यह बंद पड़ा है। बुधवार को बर्रा-8 के रहने वाले ठेकेदार गंगा सिंह स्कूल पहुंचे उन्होंने कई बार रामप्रसाद को आवाज़ लगाई लेकिन उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया।
इस दौरान दरवाजे के अंदर से असहनीय दुर्गंध भी आ रही थी जब उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि राम प्रसाद का कटा हुआ धड़ चारपाई पर पड़ा हुआ था जबकि उनका सिर जमीन पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट को भी बुलाया। और टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये हैं।
पिता की मौत की खबर सुनते ही उनके दोनों बेटे और बहन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की निर्मम हत्या की गई है। क्योंकि अगर यह सामान्य मौत होती तो गर्दन धड़ से कैसे अलग होती? आखिरी बार परिवार से उनकी बात फोन से शुक्रवार को हुई थी। उसके बाद से ही फोन स्विच ऑफ हो गया।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने की बाद ही मौत के कारणाें का स्पष्ट पता चल सकेगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
यूएस ओपन 2025: 45 साल की उम्र में वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड, 1981 के बाद सबसे उम्रदराज सिंगल्स खिलाड़ी बनेंगी
भोपालः विशाल जल तिरंगा यात्रा आज, बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग
मप्र में डायल-100 की जगह आज से नई आपातकालीन सेवा डायल-112, मुख्यमंत्री करेंगे फ्लैग ऑफ
मप्रः मुख्यमंत्री आज 83 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 1671 करोड़ रुपये
मप्रः स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में आज पीएमएवाई-जी इंटर्नशिप का समापन