भाेपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव आज ( गुरुवार को ) बैक-टू-बैक बैठकों और कार्यकर्मों में व्यस्त रहेंगे। मुख्यमंत्री आज युवाओं को सौगत देंगे। इसके साथ ही करोंड़ो की परियोजनाओ का भूमिपूजन करेंगे। सीएम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव सुबह 11 बजे वे ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संचालन और संधारण की नीति के प्रारूप पर प्रस्तुतीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे, जहां वे अमृत 2.0 परियोजनाओं के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही, वे युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 1:30 बजे 74 बंगले पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
6G Technology : भारत में शुरू हुई तैयारी, मिलेंगे ऐसे फायदे जो आपने सोचे भी नहीं
Rajasthan: जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा-गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां...
AAI Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानकˈˈ से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Fact Check: 30 सितंबर तक केवाईसी नहीं कराने पर जनधन खाते क्या हो जाएंगे बंद? जानें यहाँ