गुना, 1 मई . मध्य प्रदेश के गुना में एक सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई. गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुना जिला अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम बाल्मीकि (36) बुधवार रात घर से निकला था. गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला. ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर, हाथ और पैर कटकर अलग हो गए थे. परिजनों का कहना है कि या तो उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने जबरन ट्रैक पर पटक दिया है. मृतक की भाभी ने बताया कि घनश्याम ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे. बुधवार रात को भी पैसे वापसी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन 〥
IPL 2025 : वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और फिर फेल होने के बाद सुनिल गावस्कर ने दी ये चेतावनी
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा 〥
हस्त मुद्राओं के अद्भुत लाभ: सूर्य मुद्रा के फायदे और विधि
केरल में ट्रांसजेंडर कपल की अनोखी प्रेग्नेंसी की कहानी