झज्जर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को सरकार द्वारा मनोनीत नगर पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, भारतीय जनता पार्टी नेता दिनेश कौशिक और जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मनोनीत पार्षदों का भाजपा नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी को बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के माध्यम से अब शहर के विकास कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी अपने कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और बहादुरगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है और नगर परिषद के माध्यम से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि वे जनहित में कार्य करें और शहर की जनता की समस्याओं का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा सहित बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी ने कहा कि सरकार और पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निभाते हुए वे हमेशा जनता के बीच रहकर बहादुरगढ़ के विकास के लिए कार्य करेंगे। मनोनीत पार्षदों ने सरकार व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मंत्री उइके ने जगाई राष्ट्रप्रेम और स्वच्छता की अलख
प्रदेश के हर जिले में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहींˈ देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मॉडल के सामने मास्टरबेट करने वाला शख्स अरेस्ट, प्राइवेट कंपनी में लाखों का पैकेज और ऐसी ओछी हरकत
सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्ते के भीतर दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, स्थायी आश्रय स्थल बनाने का आदेश दिया