कानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर मेट्रो ने सोमवार को आईसीसी ग्रुप के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम एवं जन्माष्टमी थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने विशेष रूप से सुसज्जित मेट्रो कोच में मोतीझील स्टेशन से आईआईटी कानपुर तक यात्रा की और देशप्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोतीझील स्टेशन से हुई। प्रतिभागी बच्चे और उनके परिजन भारत माता, सरोजिनी नायडू, शहीद भगत सिंह, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में पहुंचे। वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर कुछ प्रतिभागियों ने राधा, यशोदा और श्रीकृष्ण की पोशाक में भी हिस्सा लिया।
मेट्रो कोच को तिरंगे रंग के गुब्बारों और अन्य देशभक्ति थीम वाली सजावट से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था। यात्रा के दौरान बच्चों ने अपने प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं सुनाईं, देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं और पूरे वातावरण को उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में आईसीसी ग्रुप की राखी गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही। कानपुर मेट्रो की ऑपरेशन्स टीम ने इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेट्रो के कार्यप्रणाली और नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप