झुंझुनूं, 3 मई . पूर्व मंत्री और वर्तमान में शिवसेना नेता राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री महेश जोशी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर डंपर यूनियन के धरने के दौरान का है, जहां गुढ़ा ने भाग लिया था.
गुढ़ा ने जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर कहा कि इसमें सिर्फ महेश जोशी ही नहीं, बल्कि अशोक गहलोत का भी हिस्सा था. उन्होंने आरोप लगाया कि “जयपुर में पैसों के ढेर लगते थे और सबसे बड़ा ढेर खुद पूर्व मुख्यमंत्री लेकर जाते थे.”
पूर्व मंत्री ने झुंझुनूं के डीटीओ पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि परिवहन विभाग सबसे ज्यादा भ्रष्ट है. पुलिस तो केवल 100-200 रुपये लेती है, लेकिन आरटीओ वाले हजारों वसूलते हैं. गुढ़ा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए डीटीओ की कड़ी आलोचना की.
गौरतलब है कि हाल ही में जिला परिवहन विभाग ने ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके तहत 229 डंपरों की आरसी निलंबित की गई थी और कई ई-रवन्ना चालान जारी किए गए थे. इसके विरोध में डंपर यूनियन ने डीटीओ कार्यालय का घेराव किया. यूनियन की मांग है कि चालान माफ किए जाएं और निलंबित आरसी बहाल की जाएं. इस आंदोलन को डीवायएफआई, एसएफआई, आरएलपी और जय किसान आंदोलन का समर्थन भी मिला.
गुढ़ा ने आरोप लगाया कि राज्यभर के लिए बनाए गए नियम केवल झुंझुनूं में लागू किए गए हैं. जिले में 700 डंपर खड़े हो गए हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं. एक अधिकारी पूरे जिले को लूट रहा है.
पूर्व मंत्री के इन बयानों पर कांग्रेस विधायक पितराम काला ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गुढ़ा बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. पहले लाल डायरी का मुद्दा उठाया, लेकिन कुछ साबित नहीं हुआ. अब वे लोगों को बदनाम कर रहे हैं. गुढ़ा के आरोप निराधार हैं.
इस घटनाक्रम के बाद दाे मई को डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ ने परिवहन सचिव को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले ने राजनीतिक गरमाहट के साथ प्रशासनिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है.
—————
/ रोहित
You may also like
बार-बार कहीं पर भी आ जाता है फार्ट? जानिए पेट में गैस बनने की क्या है वजह और कैसे करें इसे काबू 〥
भारत के इन मसालों में पाया जाता है कैंसर उत्पन्न करने वाला केमिकल. भूलकर भी न करें इनका सेवन 〥
आज का वृषभ राशि का राशिफल 4 मई 2025 : आय के साथ की आपका रुतबा भी बढ़ने के संकेत हैं, कारोबार में आपको लाभ होगा
यूरिक एसिड कम करने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
इस Vitamin की कमी से आती है हमेशा नींद और बनी रहती है सुस्ती, जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका 〥