सीतापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रीजेंसी पब्लिक स्कूल रेस्योरा के (स्वीमिंग पुल) रीजेंसी एक्वेटिक्स सेंटर में मंगलवार को एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्या राशिदा जैदी ने इस अवसर पर कहा कि तैराकी से शारीरिक के साथ मानसिक विकास तेज हाेता है.
छात्र—छात्राओं ने तैराकी के विभिन्न क्रियाओं का कुशल प्रदर्शन किया. फ्री स्टाइल में जय सिंह यादव ने प्रथम, द्वितीय गीतांश पाहवा, तृतीय स्थान कुशल वाधवानी व सांत्वना पुरस्कार में पाने वालों में छात्र अविश श्रीवास्तव, अरनव कृष्णा, रौनक राज, मो. उमैर अंसारी, वंश श्रीवास्तव शामिल रहे . बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान गीतांश पाहवा, द्वितीय स्थान मनन भसीन, तृतीय स्थान शुभ सोनकर, सांत्वना पुरस्कार अविश श्रीवास्तव को मिला.
इनके अलावा बटरफ्लाई स्ट्रोक में प्रथम स्थान अभिनव मिश्रा, द्वितीय स्थान अर्श बाजपेई ,तृतीय स्थान देविना शुक्ला और सांत्वना स्थान जय सिंह यादव को प्राप्त हुआ.
ब्रेस्ट स्ट्रोक में पहला स्थान अभिनव मिश्रा, द्वितीय स्थान अर्श बाजपेई तृतीय स्थान देविना शुक्ला और सांत्वना पुरस्कार ताष्वती पांडे को मिला है.
प्रधानाचार्या राशिदा जैदी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए इसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम का संचालन जया रॉय चौधरी ने किया. यह प्रतियोगिता जेहनी नकवी, शिरीन मिश्रा, तैराकी प्रशिक्षण कृष्णा, निशु शर्मा मो. अहसान अहमद के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुुुई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष एमएफ जैदी,प्रबंध समिति के सदस्य एआर जैदी, हबीब अकबर शाह, जोया करीम खान, फरजाना फारूखी उपस्थित रही.
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शुमार, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
बिहार चुनाव : सुपौल के पिपरा विधानसभा में जदयू-राजद की राह नहीं होगी आसान
आर अश्विन बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए पूरा सीजन खेलेंगे
नोएडा में माता की मूर्तियों का विसर्जन, 12 कृत्रिम तालाबों पर विशेष व्यवस्था
करवाचौथ पर गिफ्ट करें ये कैमरा स्मार्टफोन, अभी सेल में खरीदने से होगा फायदा