जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने रविवार को जम्मू शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों, खासकर छन्नी और सैनिक कॉलोनी का व्यापक दौरा किया, जो हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
विधायक विक्रम रंधावा और डीडीसी सदस्य टीएस टोनी के साथ मंत्री ने नुकसान का आकलन करने और प्रभावित निवासियों से बातचीत करने के लिए जीडीसीटी और केबी पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया।
इस दौरे के दौरान मंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग द्वारा किए जा रहे जलापूर्ति बहाली प्रयासों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की। संकट के समय में आवश्यक सेवाओं के त्वरित और निष्पक्ष वितरण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने जम्मू के पीएचई के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं को प्रभावित इलाकों में निजी जल टैंकरों की तैनाती और संचालन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राणा ने पहले एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जहाँ उन्होंने जम्मू के उपायुक्त और जम्मू नगर निगम के आयुक्त को निजी टैंकर संचालन को विनियमित करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए जम्मू के उपायुक्त और जम्मू नगर निगम आयुक्त, दोनों ने निजी टैंकरों के माध्यम से पानी के वितरण में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नियामक उपाय शुरू कर दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
पीकेएल-12: पुनेरी पल्टन की जीत की हैट्रिक, बंगाल वॉरियर्स को पहली हार
बिग बॉस की हसीना ने पार की सारी हदें! Aditi Mistry का ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसें
लौंग के उपाय: धन और समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के रहस्य
(अपडेट) डीएमएफ घोटाले में ईडी की छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और राजिम समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी
लोकसेवा आयोग : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य का परिणाम घोषित