Top News
Next Story
Newszop

अनूपपुर: कॉलारी कर्मचारी के खाते से सूदखोर ने निकाले 28 लाख रुपए, आरोपित गिरफ्तार

Send Push

अनूपपुर, 19 अक्टूबर . जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोरी का मामला सामने आया है. ब्याज में कुछ रुपए देकर सूदखोर ने कॉलरी कर्मचारी के सेवानिवृत्त पर मिले क्लेम की राशि से 28 लाख 48 हजार रुपए चेक के माध्यम से निकाल लिए. विरोध करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी परवेज अंसारी निवासी मौहारपारा मनेंद्रगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायतकर्ता 61 वर्षीय लखन केवट निवासी जमुनिहा टोला ने बताया कि 31 मई को वह एसइसीएल बहेराबांध से सेवानिवृत्त हुआ. सेवानिवृत्ति के पूर्व लगभग 2 वर्ष तक बीमारी की वजह से वह ड्यूटी नहीं कर पा रहा था. वह अपने पीएफ का पैसा निकालना चाह रहा था. इसी बीच परवेज अंसारी निवासी मौहारपारा मनेंद्रगढ़ से मुलाकात हुई. उससे ढाई लाख रुपए पीएफ से निकलवाने के लिए कहा. पीड़ित के बैंक संबंधी दस्तावेज, चेक बुक तथा अन्य कागज लेने के बाद परवेज ने 25 हजार रुपए ब्याज पर उधार दिए.

पीएफ का पैसा निकलने पर ढाई लाख रुपए में से 40 हजार रुपए दिए. इसके बाद जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी रकम ब्याज पर वह परवेज से उधार लेता रहा. 31 मई 2024 को वह सेवानिवृत्त हुआ. सेवानिवृत्ति पर मिले रुपए में से परवेज अंसारी ने पूर्व में दिए गए चेक से 28 लाख 48 हजार रुपए आहरित कर लिए. बैंक से जानकारी मिलने पर पीड़ित ने अंसारी से कहा कि जो रुपए उधार लिए थे वह तो काफी कम थे, बावजूद इसके इतने रुपए कैसे ले लिए. जिससे नाराज होकर परवेज ने उसे चेक बाउंस करते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी थी.

पीएफ का पैसा निकलने पर ढाई लाख रुपए में से 40 हजार रुपए दिए. इसके बाद जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी रकम ब्याज पर वह परवेज से उधार लेता रहा. 31 मई 2024 को वह सेवानिवृत्त हुआ. सेवानिवृत्ति पर मिले रुपए में से परवेज अंसारी ने पूर्व में दिए गए चेक से 28 लाख 48 हजार रुपए आहरित कर लिए. बैंक से जानकारी मिलने पर पीड़ित ने अंसारी से कहा कि जो रुपए उधार लिए थे वह तो काफी कम थे, बावजूद इसके इतने रुपए कैसे ले लिए. जिससे नाराज होकर परवेज ने उसे चेक बाउंस करते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी थी.

—————

/ राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now