मीरजापुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास बुधवार की रात लगभग 9:45 बजे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, हिनौता गांव निवासी 23 वर्षीय जयप्रकाश बुधवार की रात अपने भाई के ससुराल भीटी गांव जा रहा था. जैसे ही वह नदिहार गांव के पास मीरजापुर–सोनभद्र मार्ग पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जयप्रकाश सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान उसके साले, भीटी गांव निवासी बृजेश कुमार ने की और परिजनों को सूचना दी. थोड़ी देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद पुलिस ने भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़कर थाने ले गई.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रक के धक्के से युवक की मौत हुई है. ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया गया कि जयप्रकाश ने हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रक के चढ़ने से वह टूट गया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

मुख्यमंत्री आज 1.33 किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि

दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज पर राज्यपाल का बड़ा एक्शन, अब प्राचार्य पर होगी विभागीय कार्रवाई, जानिए मामला

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे जारी, संभागीय आयुक्त ने किया फील्ड निरीक्षण

बच्चे को तानाˈ मारते रहने पर क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव﹒

राजगढ़ः सरदार पटेल की जयंती पर निकाली एकता पद यात्रा




