अररिया 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में देश के पूर्व President डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को बुधवार को उनकी जयंती पर विश्व विद्यार्थी दिवस कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक मिथलेश कुमार सिंह ने किया और सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया.
मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताए कि मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व President डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था. विद्यार्थियों की योगदान को सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आज विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है.शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने भी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि उनका वक्तव्य सपना वो नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते,सपना वो होते हैं जिसके लिए हम सोना छोड़ देते हैं,को बताते हुए सदा उसे जीवन में उतरने और उनकी जीवनी से सिख लेने को प्रेरित किया.
विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर बच्चों से साबुन से हाथ धुलवाए गए.साथ ही घरों में भी बच्चों से हाथ की सफाई को लेकर प्रोत्साहित किया गया.वहीं फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने बच्चों से एपीजे का मानव श्रृंखला बना कर उनके जीवन से मिलने वाली सिख को बच्चों से साझा किया.उपस्थित सैकड़ों बच्चों, विद्यालय रसोइया, अभिभावकगण व शिक्षकों ने श्रद्धेय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी .
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
SL-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
बिग बॉस 19 : 'वीकेंड के वार' में निकले घरवालों के आंसू, परिजनों का मैसेज पाकर हुए इमोशनल
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के सामने शर्मिंदा सोने से` पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में आठ नागरिकों को जबरन गायब किया: रिपोर्ट में दावा
AUS vs IND 2025: 26 ओवर में भारत ने बनाए 136/9 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों की जरुरत (DLS)