अमेठी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास मंगलम भवन पर sunday को भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज ने कथा के प्रथम दिवस पर भगवान श्रीराम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की असीम कृपा से ही मनुष्य सन्मार्ग की ओर प्रेरित होता है.
आचार्य शांतनु जी महाराज ने माता पार्वती की शंका का समाधान करते हुए कहा कि ईश्वर सगुण भी है और निर्गुण भी. भक्त जिस रूप में भगवान को देखना चाहता है, प्रभु उसी रूप में दर्शन देते हैं. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस कल्पवृक्ष के समान है. इसे निर्मल मन से गाने और सुनने वाला जो भी इच्छा करता है, उसे वह फल प्राप्त होता है. भगवान शिव विवाह प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि शिव और पार्वती श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की बारात में भूत-प्रेत भी शामिल थे, लेकिन वे सभी संयमित थे. उन्होंने समाज में बढ़ती अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि आज इंसान को मर्यादा और संयम की सीख भगवान शिव की बारात से लेनी चाहिए. कथा के दौरान महाराज जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी कुठाराघात करते हुए कहा कि सच्चा धर्म मन की निर्मलता और सेवा भावना में है, न कि दिखावे में. उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से भक्ति, प्रेम और एकता का संदेश अपनाने की अपील की.
कथा स्थल पहुंचने से पहले भगवामय सजी खुली थार पर सवार होकर पहुंचे आचार्य शांतनु जी महाराज का विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थौरी, अढ़नपुर, कादूनाला, पिण्डारा, नंदमहर चौराहा, कमला नगर, रामगंज और गौरीगंज नगर में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया.
कथा के यजमान दिनेश प्रताप सिंह और मुकेश प्रताप सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर कथा व्यास का माल्यार्पण किया.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अतिथियों को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाते हैं.
इस अवसर पर राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अनिल सिंह (जामो), मुन्ना सिंह (पिठला) सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. कथा के दौरान पूरा मंगलम भवन परिसर “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

एक्टिंग से क्या, फॉलोअर्स लाओ...संध्या मृदुल को सोशल मीडिया के कारण नहीं मिल रहा काम! इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास

सेंट स्टीफंस और डीयू के थे स्टार क्रिकेटर... एड गुरु बनने से पहले स्पोर्ट्स में खूब नाम चुके थे पीयूष पांडे

Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन संभागों में 26 से 29 अक्टूबर तक होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी

यूपी को फार्मा हब बनाने में मदद करेगा जापान, बैठक में 125 कंपनियों ने लिया हिस्सा, बड़े निवेश की उम्मीद

Satara Female Doctor: 'अगर वह बीड की रहने वाली हैं तो...', सतारा डॉक्टर केस की SIT जांच की मांग करते हुए धनंजय मुंडे ने क्या कहा?





