-गौ रक्षकों ने पीछा किया तो खेत में उतारा, तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां सोहना रोड पर रविवार की सुबह गौरक्षकों ने एक कंटेनर का पीछा करके तस्करी के लिए ले जायी जा रही गायों को मुक्त कराया। कंटेनर में सात गायों को भरकर तस्करी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मौका पाकर छह गौतस्कर तो फरार हो गए, लेकिन तीन को काबू कर लिया गया। यह घटना गढ़ी गांव के पास की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तस्करों को काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार गोरक्षकों के दल को एक कंटेनर में गौतस्करी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर गौरक्षक आदेश, अभिषेक यादव, तपेश खटाना और चमन खटानाा सक्रिय हो गए। सोहना रोड स्थित टोल नाका पर भी यह जानकारी दे दी गई। इसी बीच गौतस्करों ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और वे बिना टोल फीस दिए ही वहां से निकल गए। गोरक्षकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। तस्करों ने कंटेनर तो जब खेतों की तरफ मोड़ा तो इसी बीच गौरक्षकों ने टायर पंक्चर कर दिया। पकड़े जाने के डर से गौतस्कर बाजारे के खेत से होते हुए फरार होने लगे। इसी बीच गौरक्षकों ने तीन तस्करों को दबोच लिया। इन तस्करों में कुख्यात गौतस्कर शौकीन सुंडा भी शामिल बताया जा रहा है। उसके खिलाफ 38 केस दर्ज हैं। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गायों को गुरुग्राम से मेवात ले जाया जा रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(Udaipur Kiran)
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत
जानिए अफगानिस्तान की बच्चाबाजी प्रथा के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज