अगली ख़बर
Newszop

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए

Send Push

– मप्र पर्यटन के लिए खुली वैश्विक सहयोग की नई राहें, घाना-वियतनाम और श्रीलंका के साथ सहयोग पर हुई चर्चा

भोपाल, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट (डब्ल्यूटीएम) लंदन 2025 Madhya Pradesh के लिए बेहद सार्थक और सफल रहा. इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर Madhya Pradesh के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग के नए अध्याय जोड़ने के लिए भारत और विदेश के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की. इन सभी चर्चाओं में Madhya Pradesh की समृद्ध विरासत, वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और संस्कृति की झलक दिखाई दी, जिसने एक बार फिर इस बात को सिद्ध किया कि Madhya Pradesh अतुल्य भारत का हृदय है.

जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मप्र के पर्यटन राज्य मंत्री लोधी ने घाना की पर्यटन मंत्री अबला द्ज़िफा गोमाशी के साथ सांस्कृतिक साझेदारी और वियतनाम के संस्कृति मंत्री गुयेन वैन हंग के साथ विरासत-आधारित पर्यटन एवं संयुक्त प्रचार अभियानों को बढ़ावा देने पर गहन विमर्श किया. अंतरराष्ट्रीय के साथ अंतर-राज्यीय संबंधों को मजबूती देते हुए, राज्य मंत्री लोधी ने Andhra Pradesh के पर्यटन मंत्री कंदुला दुर्गेश से मुलाकात की और आपसी सांस्कृतिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की.

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, श्रीलंका के साथ हुई बैठक विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. वहाँ के पर्यटन मंत्री विजिथा हेराथ के साथ हुई बातचीत का मुख्य केंद्र, Madhya Pradesh के बौद्ध सर्किट को श्रीलंका में लोकप्रिय बनाना और बदले में, श्रीलंका के रामायण ट्रेल से Indian यात्रियों को परिचित कराना था. इस महत्वपूर्ण साझेदारी को औपचारिक रूप देने के लिए, राज्य मंत्री लोधी ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा.

राज्य मंत्री लोधी ने बकिंघमशायर काउंसिल की मेयर प्रेरणा भारद्वाज से भी भेंट की. इस मुलाकात का उद्देश्य ब्रिटेन में बसे Indian समुदाय के साथ सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधों को प्रगाढ़ करना था. ये सभी बैठकें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर Madhya Pradesh की बढ़ती साख और साझा विरासत व टिकाऊ यात्रा अनुभवों को बढ़ावा देने की उसकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं.

———————

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें