इंदौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday की रात एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी. शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज पर हुए इस हादसे में एक महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यहां एक मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद उसने कई वाहनों को रौंदा. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में स्कूटी चालक शर्मिला पत्नी इस्लाम पटेल निवासी भीमा नगर को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी है. इसमें उसे मामूली चोट आई हैं. पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. जांच में ड्राइवर भी नशे में नहीं पाया गया है. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद गाड़ी रुकी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया है. वाहन को थाने में खड़ा करवाया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जोधपुर AIIMS की बड़ी सफलता: 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक के दोनों कटे हाथ जोड़े, पढ़े इस चमत्कार की पूरी कहानी
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ!
बरेली में अबतक 55 उपद्रवी गिरफ्तार, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान के इस जिले में पुलिस महकमे की बड़ी कार्यवाही! जलाकर राख किया 1800 किलो ड्रग्स, करोड़ों में थी कीमत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?