हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने देहरादून ऊर्जा निगम का घेराव करने जा रहे किसानों को बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। उसमें दो किसान घायल बताए गए हैं। भारी संख्या में ट्रैक्टर आदि लेकर पहुंचे किसानों ने विरोध में टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया हैं।
पुलिस अधिकारी किसानों को समझाने में लगे हुए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज भाकियू कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर के विरोध में देहरादून घेराव करने जा रहे थे। बताया गया कि जैसे ही किसान बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचे तो पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया। किसानों ने टोल का बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की हो गई।
बताया गया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसानों को रोकने का प्रयास किया। किसानों का आरोप कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया हैं, जिसमें कई किसान घायल हो गए हैं। विरोध में किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया हैं। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं अधिकारी किसानों को समझाने मे लगे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना
जुलाई तक चीन में ग्रामीण ई-कॉमर्स व्यवसायों की संख्या 195 लाख से अधिक
केरल हाईकोर्ट ने लक्षद्वीप में न्यायिक प्रशासन सुधार के लिए समिति गठित की
जनादेश की चोट को जनतंत्र में खोट बता देने से नहीं होने वाला है कोई फायदा : मुख्तार अब्बास नकवी
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात…ˈˈ लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे