त्यौहारों में सख्त निगरानी: संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के निर्देश
वाराणसी, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में त्यौहारों के मौसम को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है. जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं. सभी थानों में हर सप्ताह ‘गुडवर्क’ अनिवार्य किया गया है. थानों को निर्देशित किया गया कि वे हर सप्ताह कम से कम एक उल्लेखनीय कार्य (गुडवर्क) अवश्य करें ताकि जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बन सके. Monday देर शाम आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि महिला अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से अपनाया जाए. उन्होंने सभी थानों को निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों और शोहदों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
—जनजागरूकता पर भी जोर
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों – जैसे पूजा पंडाल, हॉस्पिटल, गांव, वार्ड, पार्क आदि – पर पम्पलेट्स के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन को जागरूक किया जा सके.
—लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को भी अनिवार्य बताया गया.
—संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया वाहनों पर तीन सवार युवक, और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक या विधिविरुद्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
—ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर बल
शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, ऑटो, सवारी वाहन एवं ई-रिक्शा को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.
—पुलिस और जनता के बीच संवाद जरूरी
संवेदनशील इलाकों में नियमित फुट पेट्रोलिंग के साथ-साथ आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने पर भी बल दिया गया. पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे जनता के साथ संवेदनशील, शालीन और सकारात्मक व्यवहार अपनाएं और थाने पर आने वाले प्रत्येक नागरिक से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर दी सफाई, 'हर रिश्ता पवित्र है'
जम्मू-कश्मीर: कृषि तकनीशियनों की भर्ती में अनियमितता के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन