मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने समीक्षा बैठक ली
सोनीपत, 21 अप्रैल . सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) शहर की पेयजल और
सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा. यह जानकारी शहरी
विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित विकास कार्यों
की समीक्षा बैठक के दौरान दी.
ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कुंडली नगर पालिका
के लिए स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज लाइन की टेंडर प्रक्रिया
एक सप्ताह में पूरी करें. साथ ही, एसटीपी निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि को तुरंत
नगर पालिका से एसएमडीए को हस्तांतरित किया जाए. उन्होंने बताया कि नगर निगम सोनीपत
की कुछ प्रमुख संपत्तियों को जल्द एसएमडीए को ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे मास्टर रोड,
पेयजल और सीवरेज जैसी मास्टर सर्विसेज़ के विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा किए जा सकें.
ताऊ देवीलाल पार्क के विकास की जिम्मेदारी भी एसएमडीए को दी जाएगी, जिसका हस्तांतरण
कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सेक्टर-4 में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे एसएमडीए निरीक्षण कर आगे बढ़ाएगा. इसके
अलावा, ढेसी ने खरखौदा क्षेत्र के लिए समेकित विकास योजना बनाने और यमुना में बिना
शोधित जल के बहाव को रोकने के भी निर्देश दिए. इस बैठक में एसएमडीए की सीईओ मोना श्रीनिवासन,
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डिप्टी सीईओ वीना हुड्डा, एसडीएम सुभाष सहित सभी विभागीय
अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
दंगाइयों की दीदी नजर आती हैं ममता बनर्जी : अनुराग ठाकुर
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ι
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-केरपे व तोड़समपारा में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
क्या पिता बेटे की अनुमति के बिना संपत्ति बेच सकता है? इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम ι
पुराना सोना बेचने से पहले जरूर जान लें ये बातें! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान ι