अगली ख़बर
Newszop

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रमेश को बिजली बिल में मिली राहत

Send Push

धमतरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए किफायती और लाभकारी साबित हो रही है. सौर ऊर्जा जहां पर्यावरण हितैषी है, वहीं भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभा रही है. जिले में इस योजना के प्रति लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही है और घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर लोग न सिर्फ बिजली बिल में बचत कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन कर ग्रिड को भी ऊर्जा-दाता बन रहे हैं.

जोधापुर वार्ड निवासी रमेश कुमार लहरे ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2025 में अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया. इस पर करीब दो लाख रुपये की लागत आई, जिसमें शासन से 78 हजार रुपये का अनुदान मिला. पहले उनका मासिक बिजली बिल पांच से छह हजार रुपये आता था, जो गर्मियों में और बढ़ जाता था. लेकिन सोलर पैनल लगाने के बाद अब उनका बिल मात्र 600 से 700 रुपये ही आ रहा है. इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होने पर वह ग्रिड में भी जमा हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बेहद उपयोगी है. अब Chhattisgarh सरकार ने भी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने पर 15 से 30 हजार रुपये तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है. इससे उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा. रमेश ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन कर सकते हैं. नेट मीटरिंग व्यवस्था के तहत खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई की जाती है, जिससे उपभोक्ता का बिजली बिल शून्य हो जाता है और अतिरिक्त बिजली से आय भी अर्जित होती है. इस योजना में 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल एप पर पंजीयन कर लागइन आईडी प्राप्त करनी होगी. इसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है. डिस्काम द्वारा नेट मीटर लगाए जाने और सत्यापन के बाद शासन द्वारा सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा कर दी जाती है.

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें