– प्रारंभिक जांच के अनुसार हथियार पाकिस्तान से आए थे : डीजीपी गौरव यादव
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्योहारों के दौरान चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान Punjab पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमेंकरण क्षेत्र के भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक से दो ए.के.-47 राइफल सहित तीन हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद किए गए हथियारों के इस जखीरे में एक पी एक्स 5 स्टॉर्म पिस्तौल, ए के-47 की मैगज़ीन और कारतूस भी शामिल हैं.
Punjab पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने Monday की रात को बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि ये हथियार पाकिस्तान से आए थे. उन्होंने कहा कि तस्करों की पहचान करने और इस तस्करी नेटवर्क के पीछे के लोगों व संबंधों का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने जानकारी दी कि बीएसएफ अधिकारियों को खेमकरण सेक्टर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव महिदीपुर के पास सीमा पार से हथियारों की एक खेप आने संबंधी पुख्ता सूचना मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर ने बीएसएफ के साथ समन्वय कर गांव महिदीपुर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान हथियारों की यह खेप बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों के स्रोत की जांच की जा रही है तथा इस अपराध में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक
घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देती हैं मां कामाक्षी, दीपावली के दिन मनाई जाती है खास परंपरा
Health Tips- 40 उम्र के बाद महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये टेस्ट, जानिए इनके बारे में