सिवनी, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में Saturday को एनसीआरपी,सीईआईआर व जेएमआईसी पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 30 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया.
साइबर सेल प्रभारी एएसआई देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अंतर्गत Superintendent of Police सुनील मेहता के निर्देशन में साइबर सुरक्षा अंतर्गत साइबर क्राइम, गुम मोबाइल व ट्रेसिंग और साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन हेतु समन्वय व संबंधित पोर्टल पर शिकायतों का निराकरण कैसे करें विषय पर नोडल अधिकारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, साइबर सेल प्रभारी ए एस आई देवेंद्र जायसवाल, मास्टर ट्रेनर आर. विनय चौरिया द्वारा समस्त थानों से उपस्थित 30 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया ताकि जन हित में आम जनों को साइबर सतर्कता व जागरूकता से जोड़ सकें, उनकी शिकायतों का निराकरण हों व सुरक्षा सतर्कता संबंधित जानकारी और प्रचार प्रसार से आम जन स्वयं सुरक्षित और जागरूक होकर अन्य जनों को भी जागरूक और सतर्क कर सकें. साथ जागरूकता सामग्री व विवेचना की बारीकियों को साझा किया गया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा NDA, फिर सीएम को लेकर दुविधा क्यों?

यूपी में बीते कुछ दिनों में दलित उत्पीड़न के तीन मामले आए सामने, जानकार क्या कहते हैं?

Fatty Liver Home Remedies : फैटी लीवर की पहचान कैसे करें? जानें शुरुआती लक्षण जो शरीर पहले बताता है

जेन-जी के लिए नई स्वास्थ्य मंत्री ने बनाया खास प्लान, पद्भार संभालते ही किए कई ऐलान

नशे में धुत थानेदार ने पुलिस टीम की ऐसी-तैसी कर दी; जीप छीन लिया तो पैदल लौटे दारोगा, सिपाही




