कहा- चाहने वालों की दुआओं से जिंदा हूं, उनकी वजह से ही बाहर आया हूं अजमेर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हाल ही में अदालत के आदेश पर जेल से बाहर आए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि वे तो उनके चाहने वालों की दुआओं से ही जिंदा जेल से बाहर आए हैं, उनकी दुआओं से ही जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि वे जिल्लत की जिंदगी गुजार रहे हैं. वे तो मुर्गी चोर, बकरी चोर, भैंस चोर हैं. 21 साल की सजा मुर्गी चोरी कराने में 36 लाख का जुर्माना. इतने बड़े मुजरिम हैं वें तो. उत्तर प्रदेश सरकार ने तो उन्हें रोज हलवा-पराठा खिलाया है. सपा नेता Saturday को अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए आए थे. भारी भीड़ के बीच उन्होंने दरगाह में मखमली हरी चादर पेश की और सुख शांति की दुआ मांगी. इस दौरान दरगाह में ही अंजुमन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. यहां उनकी दस्तारबंदी भी की गई.
आजम खान ने मीडिया के सवालों के जवाब बड़े ही निराश और भारी मन से दिए. उन्होंने कहा कि आज वे अपने चाहने वालों की दुआओं से ही जिंदा हैं और उनकी दुआओं से ही जिंदा जेल से बाहर आए हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें वजीरों से काम भी नहीं पड़ता है. वे जो मांगते हैं अल्लाह से मांगते हैं. नेक बंदों से मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वे तो बड़े मुजरिम हैं. मुर्गी चोर, बकरी चोर, भैंस चोर हैं. उन्होंने कहा कि 21 साल की सजा मुर्गी चोरी कराने में 36 लाख का जुर्माना. आजम खान ने कहा कि अल्लाह कमजोर बंदों की खैर करे. जालिमों की पनाह करे. मुल्क बर्बाद करने वालों को खाक करे. उन्होंने कहा, हमारा वतन आजाद रहे और हम आजाद रहें. आजम खान भावुक होते हुए बोले की वतन दरो दीवार का नाम नहीं है. वतन यहां रहने वालों की जिंदगी का नाम है. अगर वे खुश हैं तो हम खुश हैं. अगर वे गमजदा हैं तो हम गमजदा हैं. उन्होंने कहा कि वे परेशान हैं. पूरी कोम पूरा मुल्क, कौन परेशान नहीं है. मजदूर से लेकर मालिक तक परेशान हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like

आगरा-कानपुर में विकसित होंगे फुटवियर पार्क, 7800 करोड़ से अधिक का निवेश, पूरी दुनिया में होगा एक्सपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने छठ पर्व के दूसरे दिन 'खरना' की सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

सावधान! जीजा बन कर फेसबुक पर आया और लगा गया चूना, क्या है मामला?




