गौतमबुद्ध नगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने साेमवार रात को अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि 25 अगस्त की देर रात को सूचना मिली कि जगदंबा एनक्लेव पुराना हैबतपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा की पत्नी पुनीता देवी (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आत्महत्या क्यों की गई है। मृतक महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में मायके वाले कोई शिकायत करते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
अनूपपुर: जीतू पटवारी की टिप्पणी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती है – हीरा सिंह श्याम
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने यूपी विधानसभा का किया भ्रमण
छात्रसंघ चुनाव न कराने की जिम्मेदारी संस्थानों पर डाली राज्य सरकार ने
हाथीगांव में ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार
सरकारी अस्पतालों में सौ प्रतिशत आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी : सिंघल