कूचBihar, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के एक करीबी कार्यकर्ता पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना बुधवार देर रात दिनहाटा-2 प्रखंड के बामन हाट बाजार में घटी है.
बताया जा रहा है कि बीती रात दिनहाटा-2 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य का करीबी तृणमूल कार्यकर्ता मुन्ना हक मंहत ऑफिस पाड़ा इलाके में एक दुकान पर कुछ खरीदने गया था. उसी समय बामनहाट के हरीरपाट इलाके के बापी बर्मन नामक युवक ने कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. धारदार हथियार मुन्ना के गले पर लग गया. जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित बापी को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो भीड़ ने आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी. सुचना पर साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित बापी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल मुन्ना को रक्तरंजित अवस्था में बरामद कर बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
इस बीच, दिनहाटा-2 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
भाजपा राजनीतिक रूप से निपटने में Assamर्थ होने के कारण हिंसा का सहारा ले रही है. तृणमूल कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से धमकाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कप्तान शुभमन गिल इस खिलाड़ पर मेहरबान, टीम इंडिया में मिलने वाला है भरपूर मौका
रानी रेवती देवी के छात्रों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
हत्यारोपित युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
करवा चौथ पर भूख और थकान को कहें अलविदा: सूर्योदय से पहले खाएं ये सुपर पौष्टिक फूड्स!
इस 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई` है पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश