राजगढ़, 5 मई . जिलेभर में पिछले दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने में आ रहा है, ब्यावरा शहर में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई, इससे पहले चली तेज आंधी से आंबा गांव में आयोजित शादी समारोह में लगा टेंट उड़ गया वहीं क्षेत्र में कई पेड़ टूट गए साथ ही केबल टूटने से विधुत व्यवस्था भी प्रभावित रही.
ब्यावरा, सुठालिया, मलावर, करनवास सहित अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई है. तेज हवाओं के चलने से ग्राम आंबा में शादी समारोह में लगा टेंट उड़ गया, हवा का रुख धीमा होने पर ग्रामीणों ने पाइपों को एकत्रित कर व्यवस्थित किया. मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है और 7 मई तक इसका असर जारी रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा से खेतों में रखा भूसा उड़ गया वहीं पेड़ धराशाई हो गए. तेज हवा के कारण शहर में कई जगह केबल टूट गई, जिससे बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई. हवा रुकने पर विधुत कंपनी के कर्मियों के द्वारा विधुत सप्लाई दुरस्त की गई.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
गरीबी और दुख को न्योता देता है शाम को ये काम करना. मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज. बरसता है प्रकोप 〥
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान. फिर कोई नहीं हरा पाएगा 〥
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व, जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब 〥
ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन ने मेगन फॉक्स से तलाक के भावनात्मक प्रभाव पर की चर्चा
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत, जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे 〥