रांची, 02 मई . झारखंड में इस वर्ष गर्मी का मौसम लोगों के लिए राहत लेकर आया. अप्रैल माह में 10 दिन छोड़ दें तो इस वर्ष लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास नहीं हुआ. अप्रैल माह में गर्जन और बारिश के कारण रांची सहित राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य रहा. इससे लोगों को काफी राहत मिली. राजधानी रांची में इस बार तापमान 40 डिग्री के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है, जबकि पिछले साल ऐसी स्थिति नहीं थी.
वहीं मौसम विभाग ने छह मई तक राज्यों के विभिन्न जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका व्यक्त की है.
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को बताया कि आठ मई के बाद मौसम का तेवर बदल सकता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तापमान में दो-तीन डिग्री की वृद्धि होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पलामू और गढवा सहित अन्य जिलों में लू चलने की आशंका नहीं है, लेकिन मई माह के अंत तक ऐसी स्थिति बन सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार तीन मई को उत्तर-पश्चिमी जिले पलामू, गढवा, लातेहार, लोहरदगा और चतरा को छोड़कर शेष अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के इन हिस्सों में गजर्न, आकाशीय बिजली गिरने और 50-60 किमी की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसके अलावा तीन मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चार मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों को छोडकर शेष हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश दुमका में 94.2 मिमी दुमका में दर्ज की गई. वहीं इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान डालटेनगंज में 38.4 डिग्री और सबसे कम तापमान लोहरदगा में 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शुक्रवार को रांची में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री, जमशेदपुर में 34.5, डालटेनगंज में 38.4, बोकारो में 29.1 और चाईबासा में 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
हिंदुत्व के मोर्चे पर ममता बनर्जी क्या बीजेपी को कड़ी चुनौती दे रही हैं?
प्रधानमंत्री मोदी का रोजाना खाने पर कितना खर्च होता है, क्या आप जानते हैं 〥
नाश्ते के लिए सबसे अच्छा पोषण भोजन क्या हैं?
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया ट्रैक्टर, किसानों के लिए सस्ती खेती का समाधान
भारत के प्रमुख मुस्लिम व्यवसायियों की सूची: जो दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं